गाजियाबाद का Nirbhaya Case फर्जी मिला, पुलिस बोली- प्रॉपर्टी के लिए युवती ने रची थी साजिश

गाजियाबाद का Nirbhaya Case फर्जी मिला, पुलिस बोली- प्रॉपर्टी के लिए युवती ने रची थी साजिश
X
दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में निर्भया जैसी वारदात झूठी पाई गई है। पुलिस का कहना है कि युवती पीड़िता नहीं बल्कि साजिशकर्ता निकली। पढ़िये पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस...

दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में निर्भया जैसी वारदात झूठी पाई गई है। पुलिस का कहना है कि युवती पीड़िता नहीं बल्कि साजिशकर्ता निकली। इस युवती ने प्रॉपटी कब्जाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी। इस साजिश में युवती का दोस्त भी शामिल था। हालांकि पुलिस ने इस युवती के भाई को क्लीनचिट दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि इस युवती का अपहरण और गैंगरेप नहीं हुआ था। इसके साथ निर्भया जैसी कोई दरिंदगी भी नहीं हुई थी। खुद को पीड़ित बताने वाली महिला ने 56 लाख का मकान हड़पने के लिए साजिश रची थी। यह प्लान उसके दोस्त आजाद ने बनाया था, जो कि प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता है। पुलिस ने बताया कि आजाद ने अपने दोस्त गौरव और अफजाल को साथ में लिया और पूरा ऐसा सीन क्रियेट कर लिया ताकि लगे युवती से निर्भया जैसी वारदात हुई है ताकि जिनसे विवाद चल रहा है, वो सलाखों के पीछे चले जाएं।

बयान बदलने से हुआ शक

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि यह महिला बार-बार अपने बयान बदल रही थी। उसने जिन पांच लोगों पर आरोप लगाया, जब उनकी मोबाइल लोकेशन जांची गई। इसमें पता चला कि नामजद आरोपी गाजियाबाद में मौजूद ही नहीं था। इस पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मोबाइल लोकेशन जहां की है, वहां कथित आरोपी की मौजूदगी के सबूत मिल गए। इससे पुलिस को आभास हो गया कि युवती झूठ बोल रही है।

इसके अलावा पुलिस ने जब युवती को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा तो उसने जाने से मना कर दिया। मेरठ रेफर करने की बात कही तो इस पर भी इनकार कर दिया। उसने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भेजने की जिद की। जांच में पता चला कि वो इस अस्पताल में नर्स का काम कर चुकी थी। इससे पुलिस को शक हो गया कि यह युवती पूरी तरह झूठ बोल रही है। पुलिस ने जब मेडिकल कराया तो रिपोर्ट में भी महिला के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई। प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने की कहानी भी झूठी निकली।

भाई को बेकसूर बताया

पुलिस ने बताया कि युवती ने जो कहानी अपने परिजनों को सुनाई, सबने उस पर भरोसा किया। इस पर युवती के भाई ने भी मीडिया और पुलिस के समक्ष बताया था कि उसकी बहन के साथ यह वारदात हुई है। पुलिस ने कहा कि अगर जांच में पता चलता है कि भाई भी इस साजिश में शामिल था तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली की रहने वाली युवती गाजियाबाद गई थी। उसके भाई ने नंदग्राम थाने में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। महिला ने अपने भाई को बताया था कि उसके तीन परिचितों समेत पांच लोगों ने 16 अक्टूबर की रात मेरा अपहरण कर लिया और दो दिन जंगल में रखकर गैंगरेप किया। आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी। फिर बोरी में बंद करके आश्रम रोड पर ही सड़क किनारे फेंक दिया ताकि वो मर जाए। यह महिला 18 अक्टूबर की सुबह करीब 3:30 बजे महिला गाजियाबाद के आश्रम रोड के पास पड़ी मिली थी। इसके बाद से यह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया था। अब पुलिस ने दो दिन में इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

Tags

Next Story