Mukhtar Ansari Verdict: मुख्तार अंसारी के लिए आज बड़ा दिन, गैंगस्टर मामले में कोर्ट सुनाएगा फैसला

Mukhtar Ansari Case: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को गैंगस्टर (Gangster) मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है। मुख्तार अंसारी के वकील की तरफ से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, इसके बाद आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से पेश किया जाएगा।
मुख्तार अंसारी बांदा जेल में है बंद
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में सजा काट रहा है। आज उसके खिलाफ गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट अपना फैसला दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिल देव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन पर हमले की कोशिश के मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज कराया गया था।
मुख्तार अंसारी पर क्या है मामला
कपिल देव सिंह की हत्या के समय माफिया मुख्तार अंसारी जेल में ही बंद था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने के बाद अंसारी को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया था, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने साल 2011 के समय कपिल देव सिंह हत्याकांड केस में दोषमुक्त करार दे दिया था। वहीं 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में भी मुख्तार अंसारी पर कोई आरोप तय नहीं हो सके। इन दोनों मामलों में रिहा होने के बाद इन्हीं के आधार पर अंसारी पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था।
वहीं बता दें कि इससे पहले गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर मामले में सजा सुनाई थी। मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई ऐसे भी मामलें हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन पड़े हुए हैं। ऐसे में संभावना यही है कि अंसारी के जेल से बाहर आने के आसार ना के बराबर ही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS