Ghosi Bypoll 2023: घोसी में सीएम योगी ने की रैली, बोले- जमीन पर कब्जा किया तो बुलडोजर है तैयार

Ghosi Bypoll 2023: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है। इस दौरान जोर शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिए रैलियां कर रहे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के रूप में माना जा रहा है। सीएम योगी भी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए आज घोसी में रैली की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अब कोई भी किसी भी गरीब को जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर सकता है। सीएम ने कहा कि अगर किसी ने जमीन पर कब्जा भी कर लिया तो बुलडोजर भी तैयार है।
सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि घोसी का यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसका महत्व वही समझ सकता है, जिन्होंने 2005 में हुए दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा। साथ ही योगी ने कहा कि तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दोषों की हत्या कर रहे थे। उस समय न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ कर रही थी और न ही राज्य की सपा सरकार कुछ कर पाई थी। उन्होंने कहा कि आज के दिन में पूरी दुनिया एक ही नेता की ओर देख रही है। किसी तरह का संकट आने पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर आशा की नजर से देखते हैं।
ये भी पढ़ें... पुलिस की पकड़ से फरार हुआ कैदी, सिविल अस्पताल में बाथरूम जाने का बनाया बहाना
सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर बोला हमला
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले मनमोहन सरकार और प्रदेश में 6 साल पहले अखिलेश यादव की सरकार में भ्रष्टाचार, अराजकता और गुंडागर्दी थी। सपा की सरकार में गरीब की जमीन पर कब्जा करना आम बात होती थी। सपा आतंकियों तक के समर्थन में खड़ी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विगत 6 सालों में बिना किसी भेदभाव के जन-जन विकास के लिए कार्य किया है और अपराधियों पर नकेल कस रही है ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS