बांदा में युवती ने लड़के का कॉलर पकड़कर की ऐसी हरकत, लोग बनाने लगे वीडियो, जानिये मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवती और युवक के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान जब लोग इस हाईड्रामे का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे तो युवक शांत हो गया और छूटने की कोशिश करने लगा। हालांकि युवती ने उसे नहीं छोड़ा। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पता चला कि गलती युवक ने की थी। पुलिस का कहना है कि अगर दोनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो दोनों के खिलाफ ही कार्रवाई करनी पड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा में रहने वाली इस युवती ने कुछ दिन पहले अपने पड़ोस में रहने वाले युवक को 90 हजार रुपये उधार दिए थे। युवक ने कहा था कि कुछ दिन में रुपये लौटा देगा। रुपये देने की बजाय उक्त युवक फरार हो गया। इस दौरान युवती उसे तलाशती रही, लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लगा।
इस दौरान मंगलवार की रात को उपरोक्त युवक घटना स्टेशन रोड पर युवती के हत्थे चढ़ गया। उसे देखते ही युवती का पारा चढ़ गया। इसके बाद उसने जब युवक से रुपये मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर युवती ने उसका कॉलर पकड़ लिया और इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। हालांकि लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो युवक शांत हो गया।
खास बात है कि वीडियो में यह लड़की कहते हुए सुनाई दे रही है कि तू मुझे मारेगा। इसके बाद वो पुलिस बुलाने की बात कहती नजर आ रही है। उधर मौके पर मौजूद लोगों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो युवक शांत हो गया। युवक भी वीडियो में पुलिस बुलाने की बात कहता नजर आ रहा है।
#BREAKINGNEWS
— Truptimaya Tripathy (@TruptimayaTrip1) June 1, 2022
बांदा- सूदखोर दबंग लड़की का वीडियो वायरल, बीच सड़क एक लड़के की दबंग महिला कर रही है पिटाई pic.twitter.com/YqG4vjGwqg
युवती ने बताया कि वो स्वराज कॉलोनी गली की रहने वाली हैं। पड़ोस में रहने वाले टीटू पटेल ने कारोबार के लिए 90 रुपये मांगे थे, लेकिन अभी भी लौटा नहीं रहा है। वो अपनी फीस भी नहीं दे पा रही है। इसके कारण उसका पूरा साल बर्बाद होने वाला है। संबंधित पुलिस ने बताया कि हमारे पास यह वीडियो पहुंचा है। अभी तक शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अगर दोनों को गलती पाई गई तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS