प्रेमी के छोड़ने पर युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- प्रत्यूष को छोड़ना नहीं, उसने मेरे साथ....

प्रेमी के छोड़ने पर युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- प्रत्यूष को छोड़ना नहीं, उसने मेरे साथ....
X
हरदोई में एक युवती ने अपने प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपने प्रेमी को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में एक युवती ने अपने प्रेमी (Lover) की बेवफाई से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। युवती ने मरने से पहले वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन कर इसकी सूचना भी दी थी। युवती के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें युवती ने अपनी आत्महत्या के लिए प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है और उसे न छोड़ने की बात कही है। युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के साथ उसके भाई और मां के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार घटना हरदोई जिले की पिहानी कोतवाली के रैगाई गांव की है। यहां रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती वंदना बिलग्राम के एक डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी। वंदना का प्रेम प्रसंग करीब दो साल से गांव के ही एक युवक प्रत्यूष उर्फ आदर्श मौर्य से चल रहा था। प्रत्यूष पिछले काफी समय से हरदोई में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों एक ही जाति के थे, इसलिए प्रत्यूष ने वंदना से शादी का वादा भी किया था। शादी का झांसा देकर प्रत्यूष ने कई बार उसका शारीरिक शोषण भी किया।

सोमवार की रात को 12 बजे वंदना ने वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर आत्महत्या करने की सूचना दी। पुलिस से पहुंचने से पहले ही वंदना ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को वंदना का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपने प्रेमी प्रत्यूष को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में वंदना ने लिखा है कि, 'मेरी मौत का जिम्मेदार प्रत्यूष है। पहले उसने मेरे साथ प्यार का नाटक किया, मेरे जिस्म के साथ खेला और फिर दिल भर गया तो छोड़ दिया। आप लोग उसे छोड़ना नहीं प्लीज। हम उसके बिना जी नहीं सकते मर तो सकते हैं।'

मां का कहना, आरोपी बचना नहीं चाहिए

घटना के बाद वंदना की मां ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रत्यूष उनकी बेटी को बहुत परेशान कर रहा था। सोमवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए गई थी। इसी के बाद ये घटना हो गई। हमारी पुलिस से यही मांग है कि आरोपी बचना नहीं चाहिए। वंदना की मां ने आरोपी प्रत्यूष, उसके भाई और मां के खिलाफ पिहानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story