झांसी में प्रेमी के साथ रहने की जिद्द मौत पर आकर खत्म हुई, दो शादियों के बाद विवाहिता ने लगाई आग, परिजनों का सनसनीखेज आरोप

झांसी में प्रेमी के साथ रहने की जिद्द मौत पर आकर खत्म हुई, दो शादियों के बाद विवाहिता ने लगाई आग, परिजनों का सनसनीखेज आरोप
X
झांसी के सिमरिया गांव की रहने वाली 22 साल की यह युवती एक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। आरोप है कि उसका प्रेमी शादी के बाद भी लगातार उसके संपर्क में था।

उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेमी के साथ रहने की जिद्द युवती की मौत पर आकर खत्म हुई। दो शादियों के बाद मायके आई युवती ने खुद को आग लगा ली। झांसी के मेडिकल कॉलेज में दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद उसने दुनिया को ही अलविदा कह दिया। युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने युवती के प्रेमी पर उससे निरंतर संपर्क रखने और बरगलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी के सिमरिया गांव की रहने वाली 22 साल की यह युवती एक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में पारिवारिक कारणों का हवाला देकर मुकर गया और साल 2020 में दूसरी जगह शादी कर ली। परिजनों के समझाने पर युवती भी शादी के लिए तैयार हो गई। ससुराल में महज तीन दिन रहने के बाद ही वो वापस आ गई और जिद्द करने लगी कि मायके में ही रहेगी।

मायके में एक साल रहने के बाद युवती को दोबारा लगा कि उसने गलत फैसला कर लिया है। परिजनों ने उसे नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की बात कही तो वो फिर से तैयार हो गई। परिजनों के मुताबिक 16 मई 2021 को उन्होंने अपनी बेटी की सागर के ही एक गांव में दोबारा शादी करा दी। परिजनों का आरोप है कि बेटी के पूर्व प्रेमी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसके संपर्क में रहा। इस पर बेटी दोबारा से उसके झांसे में आ गई। उसने अपने ससुरालियों को बता दिया कि वो एक युवक से प्रेम करती है और उसी के साथ रहेगी।

परिजनों के मुताबिक चार दिन पहले युवती मायके आ गई। आरोप है कि यहां प्रेमी से कहासुनी के बाद उसने संदिग्ध हालात में खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजन अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलते ही जांच की जाएगी। अभी तक इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है।

Tags

Next Story