Muzaffarnagar Murder : प्रेमिका की हत्या करके शव गंगा में बहाया, वजह चौंकाने वाली...जानिये 'शातिर' कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Muzaffarnagar Murder : प्रेमिका की हत्या करके शव गंगा में बहाया, वजह चौंकाने वाली...जानिये शातिर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
X
मुजफ्फरनगर के गांव काटका में रहने वाले तैमूर पर आरोप है कि उसने प्रेमिका से लाखों रुपये उधार ले रखे थे। जब पैसे लौटाने की बात आई तो उसने खौफनाक साजिश रच डाली। तैमूर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी वो पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। पूरा मामला इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शातिर बदमाश ने पहले तो युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके लाखों रुपये हड़प लिए और जब युवती ने पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

यही नहीं, आरोपी ने शव को बोरे में बांधकर गंगा नदी में बहा दिया ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। हालांकि इसके बाद भी पुलिस न केवल उस तक पहुंच गई, बल्कि उसके झूठ को भी नहीं चलने दिया। आरोपी की निशानदेही पर अब पुलिस गंगा नदी में सर्च अभियान चला रही है ताकि युवती का शव बरामद किया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर में जानसठ क्षेत्र के गांव काटका में रहने वाले तैमूर का पास के गांव कव्वाल की एक युवती के साथ कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। दो द‍िन पहले अचानक से युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल्स निकाली तो पता चला कि उसकी आखिरी बार बात उसी युवक से हुई थी, जिस पर युवती के परिजनों ने शक जताया है। इस पर पुलिस ने तुरंत तैमूर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शुरू में तैमूर ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में टूट गया।

तैमूर ने खुलासा किया कि उसने युवती से लाखों रुपये ले रखे थे। उस पर दबाव बनाया जा रहा था कि हर हाल में रुपये वापस करे नहीं तो पुलिस को शिकायत दे दी जाएगी। इस पर उसने युवती को पैसे देने के बहाने बुलाया और हत्या करके शव को बोरे में बंद करने के बाद गंगा नदी में बहा दिया। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी तैमूर की निशानदेही पर गंगा में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story