UP: एक लड़की को 2 सगे भाइयों से हुआ प्यार, तीनों एक साथ घर से फरार, जानिए अनोखी प्रेम कहानी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से एक चौंका देने वाली फिल्मी प्रेम कहानी (love story) सामने आई है। यहां की 25 साल की एक युवती को दो सगे भाइयों से प्यार हो गया। खास बात है कि दोनों भाई भी युवती से प्यार करते हैं। तीनों के प्रेम प्रसंग के बारे में घर वालों को पता चला तो बवाल मच गया। इसके बाद तीनों घर छोड़कर फरार हो गए। शुरूआती जांच में पता चला कि दोनों युवक युवती को अपने मामा के यहां ले गए हैं। इसके बाद तो जमकर हंगामा मच गया। युवती के पिता ने युवकों और उनके मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस अनोखी प्रेम कहानी की पूरे क्षेत्र में जोरों से चर्चा है।
क्या है पूरा मामला
मामला बरेली जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली 25 साल की युवती गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों से प्यार करने लगी। दोनों भाई भी उस युवती के प्रेम में पड़ गये। जब प्रेम प्रसंग ले बारे में घर के बड़े बुजुर्गों को पता लग तो बवाल मच गया। तीनों को समझा-बुझाकर मामले को खत्म करा दिया गया। लेकिन तीनों का प्यार इतना बढ़ गया कि तीनों घर से भाग गए। घर वालों ने जब तीनों को ढूढ़ना शुरू किया तो पता चला कि दोनों युवक युवती को अपने मामा के घर ले गए हैं। इसके बाद दोनों परिवारों में जमकर हंगामा हुआ।
युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरूआती जांच में सामने आया युवती और दोनों युवक अपने मामा के यहां ठहरे हुए है। इसके बाद पुलिस ने युवकों के मामा के घर दबिश दी, लेकिन युवती वहां भी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने युवकों के मामा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया हैं।
फिलहाल तीनों प्रेमियों के खिलाफ में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा पाया है। मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों की तलाश की जा रही है। कई जगह दबिश भी दी गई हैं। सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। प्रेम प्रसंग का मामला होने की वजह से पुलिस परिजनों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS