BREAKING: स्कूल बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, बस के नीचे से निकाला छात्रा का शव, 4 घायल

BREAKING: स्कूल बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, बस के नीचे से निकाला छात्रा का शव, 4 घायल
X
उत्तर प्रदेश के रामपुर में बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यहां के मिलक खानम थाना एरिया में डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल की बस पलट गई। हादसे में एक बच्ची की मौत, जबकि 4 घायल हो गए। ग्रामीणों ने बच्ची के शव को बस के नीचे से निकाला।

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के रामपुर (Rampur) में बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यहां के मिलक खानम थाना एरिया में डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल की बस पलट गई। हादसे में एक बच्ची की मौत, जबकि 4 घायल हो गए। ग्रामीणों ने बच्ची के शव को बस के नीचे से निकाला।

घटना थाना मिलक खानम क्षेत्र तहकुमारिया गांव के पास यह हादसा हुआ है। हादसे की वजह कच्चे रोड में गाड़ी मोड़ने को लेकर बताई जा रही है। माना जा रहा है ​कि ड्राईवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल हुए अन्य छात्रों को पुलिस ने अस्पताल में एडमिट कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वहीं, स्कूल प्रशासन भी मौके पर आ गया है।

पलिया जट से जा रहे एक चकरोड से बस का पहिया नीचे उतर गया। जिसके बाद यह हादसा हुआ। बताया गया है कि ड्राईवर के पास रखा जैक UKG की छात्रा अनुप्रीत के सिर में लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बस में सवार अन्य छात्रों को भी हल्की चोटे आई है। वहीं छात्रों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए है। एक बच्चे के परिजन फारूक अहमद ने बताया कि उनके 4 बच्चे उसी स्कूल में पढ़ते है। ये डीज़ल बचाने के लिए शॉर्टकट रास्ते से चलते है। यहीं वजह है कि यह हादसा हो गया। इनके बच्चों को भी चोटें आई है।

Tags

Next Story