उत्तर प्रदेश: गोंडा एसिड अटैक में पीड़िता के पिता ने पुलिस कार्रवाई पर दिया बड़ा बयान, एक की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश: गोंडा एसिड अटैक में पीड़िता के पिता ने पुलिस कार्रवाई पर दिया बड़ा बयान, एक की हालत नाजुक
X
उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद अब गोंडा एसिड अटैक का मामला चर्चा में आ गया है। पुलिस एसिड अटैक मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन इस बीच पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई पर कोई भरोसा नहीं है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद अब गोंडा एसिड अटैक का मामला चर्चा में आ गया है। पुलिस एसिड अटैक मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन इस बीच पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई पर कोई भरोसा नहीं है।

उन्होंने एक मीडिया की पूछताछ में बताया कि यहां की प्रशासन की लगातार लापरवाही सुनने को मिल रहा है। ऐसे में हमारे बच्चियों पर हुए एसिड हमले में सही ढंग से कार्रवाई होगी या नहीं, इस बात पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? हालांकि इस मामले को पुलिस अपने हाथ में ले लिया है।

पीड़िता से पूछताछ कर मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। साथ ही वारदात में शामिल आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

पीड़िता के हालात पहले से स्थिर- पुलिस अधीक्षक

गोंडा के पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के हालात में बारे में जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन नाबालिग बहनों पर उनके घर की पहली मंजिल पर सोते समय केमिकल से हमला किया गया था। फिलहाल डॉक्टर जांच कर रही है कि किस इस हमले में किस रसायन का इस्तेमाल किया गया था।

हालांकि डॉक्टर के मुताबिक लड़कियां अभी खतरे से बाहर है। तीन पीड़िता में से एक का 30% जलने की चोट है। जबकि अन्य दो में 20% और 7% जलने की चोट है।

सोने के दौरान किया गया हमला

गौरतलब है कि तीनों बहनें अपने घर में सो रही थीं। इसी दौरान सोमवार सुबह को बदमाशों ने तीन नाबालिग बहनों पर तेजाब से हमला कर दिया। इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल बताई जा रही है। इस घटना में शामिल आरोपी के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।





Tags

Next Story