यूपी पुलिस के सिपाही ने जन्मदिन की रात लगा ली फांसी, प्रेमिका की इस गलती को नहीं कर सका सहन

यूपी पुलिस के सिपाही ने जन्मदिन की रात लगा ली फांसी, प्रेमिका की इस गलती को नहीं कर सका सहन
X
मृतक सिपाही का नाम आशीष कुमार बताया गया है। वीरवार को उसका जन्मदिन था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसने अपनी प्रेमिका से झगड़े के बाद यह कदम उठाया है। सिपाही की आत्महत्या से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की कोतवाली देहात में तैनात सिपाही ने अपने जन्मदिन वाली रात को संदिग्ध हालात में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्राथमिक जांच में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक का नाम आशीष कुमार बताया गया है। मऊ जिले के हटवा शंकर गांव के रहने वाले आशीष कुमार की कोतवाली देहात में ड्यूटी थी। वीरवार को आशीष का जन्मदिन था। सब उसे जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। गुरुवार की रात वह अपने कमरे में गया और इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। सुबह जब वह बाहर नहीं आया तो साथी सिपाहियों ने कमरे में जाकर देखा। वहां पर आशीष फंदे से लटका मिला। उसे तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

सिपाही आशीष की सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फॉरेसिंक टीम को बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और तमाम जरूरी चीजों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करा दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन प्राथमिक जांच में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है।

इलाहाबाद की छात्रा से था रिलेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आशीष इलाहाबाद में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही छात्रा के साथ प्रेम संबंध में था। जन्मदिन पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। साथी सिपाहियों को वह थोड़ा उदास दिख रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story