गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ने ISIS के लिए 8.5 लाख रुपये भेजे, भेड़िया वॉर करना चाहता था आरोपी

गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ने ISIS के लिए 8.5 लाख रुपये भेजे, भेड़िया वॉर करना चाहता था आरोपी
X
गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उसके पास से मिले ई-डिवाइस का डेटा विश्लेषण करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उसके पास से मिले ई-डिवाइस का डेटा विश्लेषण करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी मुर्तजा ISIS से संपर्क था, लेकिन उसने आतंकी गतिविधियों के लिए साढ़े आठ लाख रुपये भी भेजे थे। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar ) का कहना है कि मुर्तजा से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी प्रशांत कुमार ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा भेड़िया घातक हमला करने पहुंचा था और ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की राइफल छीनकर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी मुर्तजा ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और अमेरिका के विभिन्न देशों में आईएसआईएस समर्थकों से संबंधित संगठनों के माध्यम से ISIS की आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए लगभग 8.5 लाख भारतीय रुपये भेजे थे। उसने इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न हथियार AK47, M4 कार्बाइन और अन्य मिसाइल तकनीक भेजी थी।

उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के ई-डिवाइस, उसके जीमेल, ट्विटर, फेसबुक और ई-वॉलेट और ई-डिवाइस के डेटा निकाले गए तो उसके खिलाफ सबूत मिले हैं। आरोपी ने आईएसआईएस की शपथ भी ली थी। उसने घर पर एयरराइफल से प्रेक्टिस की थी ताकि वो सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीन ले तो ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचा सके।

बता दें कि आरोपी अहमद मुर्तजा ने तीन अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर तेजधार हथियार से हमला किया था। उसने धार्मिक नारे लगाए और मंदिर के भीतर भी घुसने का प्रयास किया। पकड़े जाने पर उसने कई बार केवल पुलिस और डॉक्टर को ही नहीं, बल्कि एटीएस के एक इंस्पेक्टर पर भी हमला करके उन्हें चोटिल कर दिया था।

Tags

Next Story