Gorakhpur Temple Attack: मुख्य आरोपी पहुंचा जेल... सीएम योगी ने घायल पुलिसकर्मियों से जाना हाल, घटनास्थल का भी किया दौरा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर (Gorakhpur Temple) में एक बड़ा कांड हुआ। रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को सोमवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले पर पुलिस ने घायल जवानों के लिए इमान की घोषणा की है और सीएम योगी घटना स्थल का दौरा करने के साथ घायल पुलिसकर्मियों से भी मिले।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाम को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे और उन्होंने वहां घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। कुछ देर तक घायल जवानों से बातचीत भी की। वहीं उन्होंने इसके बाद गोरखपुर मंदिर पर हुए घटना का जायजा भी लिया।
गोरखपुर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। उससे पहले घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कई घंटों पूछताछ भी की। जिसे एसीजेएफ फर्स्ट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी मुर्तजा ने रविवार को जबरन गोरखनाथ मंदिर में एंट्री की और पीएसी के दो गार्डों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी मामले को लेकर सोमवार को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पीसी की और इस मामले को एक गहरी साजिश करार दिया और उन्होंने कहा कि ये एक आतंकवादी घटना है। साथ ही घायल हुए जवानों के लिए 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की। इस हमले को नाकाम करने वाले जवानों पीएसी जवानों गोपाल गौर और अनिल पासवान और सिविल पुलिस कर्मी अनुराग राजपूत के लिए इनाम का ऐलान भी किया गया। हमलावर मुंबई का रहना वाला है और बॉम्बे आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसकी मेंटर हेल्थ ठीक नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS