गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा से अब एटीएस मुख्यालय में पूछताछ, हाथ पर दिखा प्लास्टर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर जानलेवा हमला (Attack On Police) करने के आरोपी अहमद मुर्तजा (Ahmed Murtaza) को आज एटीएस (UP ATS) के मुख्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया है। तस्वीरों में मुर्तजा के हाथ पर प्लास्टर बंधा दिखाई दे रहा है। अभी तक कि जांच में इस वारदात के पीछे किसी बड़ी साजिश (Big Conspiracy) से जुड़े भी नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एटीएस ने अहमद मुर्तजा के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है। ये दोनों महाराजगंज के रहने वाले हैं। इन दोनों ने ही बाइक पर आरोपी मुर्तजा को गोरखनाथ मंदिर के पास छोड़ा था। एटीएस कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इसमें मिनहाल नाम का शख्स भी शामिल है। एटीएस अब आगे की पूछताछ के लिए अहमद मुर्तजा को मुख्यालय लेकर पहुंची है। एजेसियों का कहना है कि जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Gorakhnath temple attack case accused, Murtaza has been brought to ATS Headquarters in Lucknow, Uttar Pradesh for further inquiry. pic.twitter.com/nS52UMrCof
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2022
जाकिर नाइक का भी आ चुका नाम सामने
एटीएस ने आरोपी अहमद मुर्तजा के घर पर छापा मारा तो पता चला कि वो जाकिर नाइक को सोशल मीडिया पर फॉलो करता है। उसके घर में भड़काऊ भाषण के वीडियो भी मिले। ज्यादातर दोस्तों से घुलने मिलने से दूर रहने वाले अहमद मुर्तजा की जिंदगी पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रही है। केमिकल इंजीनियरिंग कर चुके अहमद मुर्तजा मुंबई में रहता था। इसके बाद वो नेपाल गया और वहां से लौटने के बाद हथियार खरीदा।
अभी तक की जांच से पता चला कि वारदात वाले दिन शाम को दो शख्स उसके घर आए थे। कुछ देर बात करने के बाद आरोपी अहमद उनके साथ बाइक पर चला गया। बताया जा रहा है कि यह वही दोनों शख्स हैं, जो कि महाराजगंज से पकड़े हैं। आरोपी मुर्तजा साधारण सवालों में पेचिदा जवाब दे रहा है तो उससे लगता है कि उसका ब्रेन वॉश किया गया है। एटीएस इस दिशा में भी जांच आगे बढ़ा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS