गोरखपुर में मुर्गा न मिलने पर सिपाही ने खोया आपा, दुकानदार को दी मां-बहन की गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

गोरखपुर में मुर्गा न मिलने पर सिपाही ने खोया आपा, दुकानदार को दी मां-बहन की गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित
X
जिले के पीपीगंज थाने पर तैनात सिपाही हामीद शाह मुर्गा लेने गए थे, लेकिन दुकानदार ने मुर्गा देने से इनकार कर दिया। इस पर भड़के हामिद शाह ने दुकानदार को जमकर गालियां दीं।

यूपी के गोरखपुर में दुकानदार द्वारा मुर्गा न देने से एक सिपाही इस कदर गुस्सा हुआ कि वर्दी की भी मर्यादा भूल गया। गुस्सैल सिपाही ने बीच सड़क ही न केवल दुकानदार को मां-बहन की गालियां दीं, बल्कि उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। किसी ने इसका वीडियो वायरल किया तो पूरा मामला आला अधिकारियों के समक्ष पहुंचा। आरोपी सिपाही को निलंबित कर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के पीपीगंज थाने पर तैनात सिपाही हामीद शाह मुर्गा लेने गए थे, लेकिन दुकानदार ने मुर्गा देने से इनकार कर दिया। इस पर हामिद शाह भड़क जाते हैं और दुकानदार को गालियां देनी शुरू कर देते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो मां-बहन की गाली देने से भी संकोच नहीं करते। इस दौरान वो दुकानदार को धक्का देते भी दिखाई देते हैं।

इस पूरे प्रकरण की किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।लोग आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुकानदार के पास मुर्गे थे, लेकिन फिर भी देने से क्यों इनकार किया, पुलिस यह भी जांच करेगी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने आरोपी सिपाही हामिद शाह को निलंबित कर आगे की जांच के आदेश दिए हैं।


Tags

Next Story