Gorakhpur Rape Victim का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित, ये है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ रेप करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रेप विक्टिम का वायरल वीडियो सामने आने पर की है। वहीं आरोपियों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक की यह वारदात है। यहां ऑर्केस्ट्रा में डांस करने वाली एक लड़की मंगलवार की रात 11 बजे घर लौट रही थी। रास्ते में दो युवकों ने उसे बंधक बना लिया। इसके बाद लड़की को एक घर में ले जाकर उसके साथ एक युवक ने रेप किया। लड़की किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर सीधे थाने पहुंची लेकिन आरोप है कि यहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस दौरान किसी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब आला अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता के भी बयान दर्ज किए। पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया, वहीं संबंधित चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को मामले में कार्रवाई न करने पर निलंबित कर दिया गया। डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS