बस इतनी सी बात और बेटे ने आरी से काट दी पिता की गर्दन, सूटकेस में शव को लगाया ठिकाने

बस इतनी सी बात और बेटे ने आरी से काट दी पिता की गर्दन, सूटकेस में शव को लगाया ठिकाने
X
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने ही अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद शव को ठिकाने भी लगा दिया।

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने ही अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद शव को ठिकाने भी लगा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के छोटे भाई ने घर में खून के धब्बे दिखाई दिए। आरोपी पहले तो अपने भाई को गुमराह करता रहा, लेकिन छोटे भाई को शक हुआ और उसने पुलिस को शिकायत की दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने इसका खुलासा किया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी का पैसों को लेकर पिता के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद पिता घर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी बेटे ने मसाला पिसने वाले बट्टे से पिता के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी बेटे ने सब्जी काटने वाले चाकू से पिता की गर्दन काटी, लेकिन चाकू में धार तेज नहीं होने पर उसने आरी के ब्लेड से पिता की गर्दन काटकर अलग कर दी। फिर शव को सूटकेस में रखकर घर के पीछे फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना तिवारीपुर इलाके के सूर्यकुंड में शनिवार देर रात की है। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि बैंक से फाइनेंस कराकर बाइक ली थी, जिसके पैसे नहीं देने पर बैंककर्मियों ने बाइक वापस ले ली। बाइक को छुड़ाने के लिए ही आरोपी ने अपने पिता से रुपए मांग रहा था। पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से पूछताछ करने लगी तो उसने पुलिस को ही गुमराह कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया कि उसने ही पिता की हत्या की है। पुलिस उसकी निशानदेही पर घर के पीछे एक नाले के पास से शव बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story