गोरखनाथ मंदिर हमला: जाकिर नाइक का नाम सामने आया, एटीएस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर जानलेवा हमला (Attack On Police) करने के आरोपी अहमद मुर्तजा (Ahmed Murtaza) कोई सिरफिरा नहीं है। आरोप है कि वो न केवल जाकिर नाइक (Zakir Naik) को फॉलो करता है, बल्कि भड़काऊ वीडियो (Provocative Video) को सुनता था। यूपी एटीएस (UP ATS) को जांच से पता चला है कि उसने नेपाल (Nepal) से लौटने के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया था। एटीएस ने इस मामले में दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस को पता चला है कि मुर्तजा ने सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश किया था। वहां से लौटने पर अलीगढ़वा में हथियार खरीदा और गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। इसे लेकर महाराजगंज से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच से यह भी पता चला है कि शनिवार को एक बाइक से दो लोग मिलने अहमद मुर्तजा से मिलने के लिए उसके घर आए थे। उनके बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद वो बिना बताए घर से लापता हो गया था।
मोबाइल और लैपटॉप का डेटा डिलीट
मुर्तजा ने वारदात को अंजाम देने से पहले मोबाइल और लैपटॉप का डेटा भी डिलीट कर दिया था। सुरक्षा एजेंसियों डेटा को रिकवर करने का प्रयास कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सके। अभी तक की पूछताछ और सबूतों के आधार पर जांच एजेंसियां नतीजे पर हैं कि आरोपी मुर्तजा कोई सिरफिरा नहीं था, बल्कि उसने सोची समझ के साथ गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था।
कोर्ट ने आरोपी अहमद मुर्तजा को सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी पर भेजा है। ऐसे में 11 अप्रैल की दोपहर दो बजे तक पुलिस कस्टडी में रहेगा ताकि उससे किसी प्रकार की पूछताछ करने में पुलिस को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS