गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान आज पुलिस पर किया हमला, जानिये कहां से मिला था आदेश?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले की जांच आगे बढ़ने के साथ आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Accused Ahmed Murtaza Abbasi) फिर से हिंसक हो रहा है। उसने पूछताछ के दौरान आज पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला (Attack On Police Inspector) किया है। उसने इंस्पेक्टर के चेहरे पर नाखून मारकर उन्हें घायल कर दिया। आरोपी ने प्लास्टर लगे हाथ से एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोट पहुंचाई। इससे पूर्व उसने डॉक्टर से भी बदतमीजी की थी। आरोपी के खिलाफ जल्द ही गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) लगाने की तैयारी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एटीएस (UP ATS) लगातार आरोपी मुर्तजा से पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आज भी पूछताछ चल रही थी, लेकिन मुर्तजा ने पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। आरोपी ने इंस्पेक्टर के चेहरे पर नाखून से निशान बनाए और ज्यादा चोट पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान उसने हाथ पर लगे प्लास्टर से एक अन्य पुलिसवाले को प्लास्टर लगे हाथ से कोहनी मारी। पुलिस इससे पहले कि ज्यादा नुकसान पहुंचाता, उसे काबू कर लिया गया।
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से जुड़े पांच युवकों से भी पूछताछ चल रही है। इन पर आरोप है कि वो मुर्तजा की तरह कट्टरपंथ से जुड़े वीडियो देख रहे थे। एटीएस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से मुर्तजा के बारे में भी कई अन्य अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं।
मुर्तजा पर लगेगा यूएपीए
गोरखनाथ मंदिर हमला मामले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर यूएपीए (UAPA) लगाने की तैयारी चल रही है। इसके चलते मामले की जांच एनआईए (NIA) करेगी। अभी तक की पूछताछ में मुर्तजा ने खुलासा किया है कि उसे विदेशी आकाओं से निर्देश मिला था कि गोरखनाथ मंदिर में बम हमला न करे, बल्कि तेजधार हथियार से हमला करे और परिसर में घुसकर ज्यादा से ज्यादा नुकसान करे। दो सिपाहियों को हमला करने के बाद उसने आगे बढ़ना चाहा, लेकिन पुलिस ने काबू कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS