गोरखपुर में तीन बच्चों की मां 14 साल के छात्र संग लापता, पति ने बताया कारण तो 'उड़े सबके होश'

गोरखपुर में तीन बच्चों की मां 14 साल के छात्र संग लापता, पति ने बताया कारण तो उड़े सबके होश
X
गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली यह महिला मेला देखने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पति ने जब तलाश शुरू की तो पता चला कि गांव में ही रहने वाला सातवीं क्लास का एक छात्र भी लापता है। इसके बाद पति ने थाने पहुंचकर जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी सकते में आ गई। बहरहाल, छात्र के परिजनों की ओर से भी महिला के खिलाफ शिकायत दी गई है, जिसके बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तीन बच्चों की मां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र के साथ संदिग्ध हालात में लापता हो गई। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का इस छात्र के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। उसने पत्नी को कई बार समझाया कि ऐसा करना गलत है, लेकिन वो नहीं मानी। शुक्रवार को मेला देखने के गई पत्नी वापस नहीं लौटी तो पति छात्र के घर पहुंचा। यहां पता चला कि छात्र भी गायब है। खास बात है कि लड़के के परिजनों ने भी पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि उसकी पत्नी गांव के एक नाबालिग लड़के के साथ भाग गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी का कुछ महीने से गांव के ही रहने वाले 14 साल के किशोर से अफेयर चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को समझाया कि यह ठीक नहीं है, लेकिन पत्नी ने बेवजह शक कराने का आरोप लगाते हुए हमेशा उसे चुप करा दिया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि शिवरात्रि के दिन गांव में मेला लगा था। पत्नी यह कहकर घर से निकली थी कि वह थोड़ी देर में आ जाएगी। दोपहर से रात हुई, लेकिन वो नहीं लौटी। उसने आसपास भी काफी जगह तलाशा, लेकिन पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद उसने छात्र के घर जाकर देखा तो वहां छात्र भी गायब मिला, जिसके बाद उसे माजरा समझ आ गया। पति ने तुंरत संबंधित पुलिस को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद उसकी शिकायत दर्ज कर ली गई।

छात्र के परिजनों ने भी दी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्र के परिजनों ने भी पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त महिला उनके बच्चे को बहला फुसलाकर कहीं ले गई है। परिजनों ने अंदेशा जताया कि उनके बच्चे की जान को खतरा भी हो सकता है। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला तीन बच्चों की मां बताई गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों का जल्द पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story