डॉक्टरों की कमी को लेकर सरकार बनाए योजना, लोगों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि और बीमा की सुविधा

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में हो रही डॉक्टरों की कमी को लेकर एक नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत कोविड की ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग प्रोत्साहन राशि और बीमा की सुविधा दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस योजना का उद्देश्य है कि कोरोना महामारी के दौर में संक्रमित मरीजों की बेहतर इलाज के लिए प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद लेने के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना प्रसार की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव को सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश दिया है। इस पत्र के बाद एनेस्थेटिक्स, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है।
रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्टरों को 15 दिन कोविड-19 ड्यूटी करने पर 75,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीमा किया जाएगा। कोरोना की ड्यूटी करने के बाद, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों को सेवा सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।
बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,87,870 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से अब तक 2926 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि बढ़ते संक्रमण के बीच ठीक होने वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,613 पर पहुंच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS