Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में बीटेक की 3 छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, कोमा में एक

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में बीटेक की छात्राओं को टक्कर मारने की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन बीटेक की छात्राओं टक्कर मार दी। इसमें एक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते वह कोमा में चली गई। छात्राओं को टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। इस मामले में बीटा-2 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवकों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को करीब नौ बजे कार सवार युवकों ने बीटेक की 3 छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों छात्राओं को गंभीर चोट लगी हैं। जिसमें से एक बीटेक फाइनल ईयर की एक छात्रा के सिर और पैरों में गंभीर चोट लगने से वह कोमा में चली गई है। जानकारी के अनुसार छात्रा वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। कोमा में गई छात्रा मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। छात्रा के इलाज के लिए उसके दोस्त सोशल मीडिया पर डोनेशन मांग रहे हैं।
इस हादसे की शिकायत दिल्ली के रहने वाले शिवम सिंह ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में दर्ज करवाई है। शिवम सिंह के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात करीब 9:00 बजे वह अपने 3 छात्र मित्रों करसोनी डोंग, स्वीटी कुमारी और आनगनवा के साथ थे। यह सारे लोग अल्फा-2 बस स्टॉप से पैदल सेक्टर डेल्टा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने इन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें शिवम सिंह के तीनों दोस्त बुरी तरह घायल हुए। हादसे के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया।
शिवम सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि कार सवार युवक टक्कर मरने के बाद मौके से फरार हो गए। शिवम ने बताया कि वह 31 दिसंबर को रात करीब 9 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ अल्फा-2 बस स्टॉप से पैदल सेक्टर डेल्टा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। इस मामले में बीटा-2 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS