UP Panchayat Election 2021 Result के बाद बाराबंकी में घरों पर फेंके हथगोले, मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों को पीटा, देखें वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 का परिणाम आने के बाद बाराबंकी के बेरिया गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में पहले लाठी-डंडे चले और बाद में एक-दूसरे के घरों पर हथगोले भी फेंके गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी तितर बितर हो गए। इस बीच किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरिया गांव में पंचायत चुनाव के दौरान भी दोनों गुटों के बीच तनातनी थी। पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित हुआ तो दोनों गुट आपस में भिड़ गए। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक किसी घर की ओर हथगोला फेंकता है। इसके बाद वह युवक जिस छत पर खड़ा है, वहां भी एक हथगोला आकर फटता है, जिसमें युवक बाल-बाल बच जाता है। इसके बाद वो भी दोबारा हथगोला फेंक देता है।
ये बंगाल नहीं यूपी के बाराबंकी का वीडियो है. पंचायत चुनाव के बाद हथगोले चल रहे हैं. बाराबंकी के बेरिया गांव में कई दिनों से झड़प चल रही है. @myogioffice@CMOfficeUP
— Dheraj Mena (@DherajMena) May 5, 2021
pic.twitter.com/2uRly5VBhU
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, मुजफ्फरनगर के मंदवाडा में विजयी जुलूस निकाल रहे प्रधान फैज मौहम्मद के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने कोरोना महामारी के चलते जारी आदेशों का हवाला देते हुए विजयी जुलूस रोकने को कहा तो फैज मौहम्मद समर्थकों ने पत्थरों और डंडों से हमला बोल दिया। इसमें पुलिस इंस्पेक्टर और एक सिपाही को चोटें आई हैं। पुलिस ने फैज मोहम्मद सहित 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS