यूपी में प्रेमिका से शादी करने के लिए प्रेमी ने 'रचा पाखंड', रस्मों के बीच फिर जमकर धुनाई, जानिये कैसे खुली पोल

उत्तर प्रदेश में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए ऐसा पाखंड रचा, जिसकी पोल खुलने के बाद न केवल उसे जबरदस्त धुनाई झेलनी पड़ी, बल्कि पुलिस के आगे भी हाथ-पांव जोड़ने पड़ गए। घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे में उस वक्त नाटकीय मोड़ आ गया, जब दुल्हन ने भी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में किसी तरह दुल्हन पक्ष के लोग शिकायत वापस लेने को राजी हो गए, जिसके बाद इस प्रेमी दूल्हे ने राहत की सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थनगर के युवक की महराजगंज की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दुल्हन दूसरे धर्म की थी, लिहाजा प्रेमी ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर शादी करने का प्लान बनाया। इस बीच युवती ने भी घरवालों को बता दिया कि वह एक युवक से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है। घरवालों ने युवक से बात की और सभी तरह की तसल्ली करने के बाद उनके रिश्ते को मंजूर कर लिया।
रविवार को बारात आई। सब कुछ ठीक चल रहा था। मामला तब बिगड़ा जब मौलवी ने दूल्हा और दूल्हन से निकाहनामा पढ़ने के लिए कहा। उर्दू में लिखे निकाहनामा को देख दूल्हा हकलाने लगा, जिसके बाद मौलवी को शक हुआ।
मौलवी ने दूल्हे से पहचान पत्र मांगा। शुरू में वो आनाकानी करने लगा, जिस पर वहां मौजूद अन्य लोगों का भी शक गहरा गया। उन्होंने पर्स दिखाने को कहा तो उसमें से पैनकार्ड निकला, जिस पर दूल्हे का नाम और धर्म देखकर सब चौंक गए। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दूल्हे और उसके परिजनों की पिटाई शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूरा माजरा जानने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। मामले में उस वक्त जबरदस्त मोड़ आ गया, जब दूल्हे के बुलाने पर दुल्हन से पूछताछ की गई। दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। पूछताछ में हालांकि उसने माना कि वह पहले से अपने प्रेमी के धर्म और जाति के बारे में जानती थी। इस पर लड़के पक्ष के लोग आरोप लगाने लगे कि उन्हें भी गुमराह किया गया है। उन्हें लड़की ने बताया था कि उसके माता-पिता सभी रस्में उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चाहते हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच चल रही तनातनी को बड़ी मुश्किल से शांत कराया। बाद में जब बात खुली कि लड़की भी इस धोखेबाजी में बराबरी की हिस्सेदार थी तो उसके परिजन समझौता करने के लिए तैयार हो गए। संबंधित पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। ऐसे में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS