बाराबंकी में शादी की खुशियां मातम में बदली, मस्जिद में दूल्हे ने तोड़ा दम, मौत की वजह सुनकर सब सकते में

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित एक घर में जहां कुछ वक्त पहले तक शादी की तैयारियों को लेकर चहल-पहल थी, वहां अब मातम पसरा है। शादी से कुछ वक्त पहले ही दूल्हे की एक मस्जिद के भीतर मौत हो गई। मौत की वजह जिस किसी ने सुनी, सकते में आ गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नहामऊ गांव में तफज्जुल के बेटे मेराज की शादी सीतापुर जिले के तिलपुरा गांव में तय हुई थी। बुधवार शाम को बारात निकलनी थी। तफज्जुल के घर सभी मेहमान आ चुके थे। बारात के लिए सब तैयार हो रहे थे। ऐसे में मेराज नहाने के लिए पास की मस्जिद में चला गया।
परिजनों के मुताबिक मेराज ने जैसे ही मस्जिद में लगे टुल्लू पम्प को छुआ, उसे जोरदार करंट लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। मेराज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेराज की मौत से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीण हैरान हैं कि अचानक से टुल्लू पंप में करंट कैसे आ गया। वहीं इस हादसे के बाद मेराज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS