Gyanvapi Case: कोर्ट कमिश्नर के पद से हटाने पर अजय मिश्रा ने लगाए आरोप, बताया कौन है पीछे!

वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Case) का सर्वे करने के लिए नियुक्त किए गए अजय कुमार मिश्रा (Ajay Mishra) को कोर्ट कमिश्नर के पद से हटाया। जिसके बाद उन्होंने पद से हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने साथी पर आरोप लगाया है। अजय मिश्रा ने कहा कि विशाल सिंह के आरोप में उन्हें हटाया गया है। वाराणसी कोर्ट ने आज शाम 4 बजे के बाद ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर फैसला सुनाया।
एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को लेकर कहा कि मैंने कोर्ट की गोपनीयता का उल्लंघन नहीं किया। विशाल सिंह के आरोप में उन्हें हटाया है। मैं कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करता हूं। हमेशा मुझे एक दर्द रहेगा कि विशाल सिंह ने उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए नीचा दिखाया। अब सर्वे रिपोर्ट को विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह कोर्ट में दो दिन बाद दाखिल करेंगे। कोर्ट कमिश्नर को हटाने के लिए पहले भी याचिका दायर की गई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को शाम 4 बजे के आस पास वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के लीक होने पर फैसला सुनाते हुए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को उनके पद से हटा दिया और आरोप है कि वह सहयोग नहीं कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS