Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे की रिपोर्ट देने के लिए ASI ने मांगा 8 हफ्ते का समय, इस दिन होगी सुनवाई

Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे की रिपोर्ट देने के लिए ASI ने मांगा 8 हफ्ते का समय, इस दिन होगी सुनवाई
X
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसी बीच, एएसआई की टीम ने सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 8 हफ्ते का समय और मांगा है।

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे शुक्रवार को भी जारी रहा था। साथ ही, यह सर्वे 29 दिनों से जारी है। डॉ. अजय कृष्‍ण विश्‍वेश की अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट 2 सितंबर को पेश करने के लिए कहा था। हालांकि, सर्वे का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे एएसआई ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 8 सप्ताह का और समय मांगा है। इस पर कोर्ट अगली तारीख पर सुनवाई करेगा।

हिंदू पक्ष ने वकील ने क्या कहा

वाराणसी की एक अदालत ने एएसआई (ASI) को मस्जिद परिसर में अपना सर्वेक्षण पूरा करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया था। आज, 2 सितंबर को यह समय समाप्त हो गया है। हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें लगता है कि सर्वेक्षण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, एएसआई प्राथमिक रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर सकता है, लेकिन आखिरी रिपोर्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

टीम ने 8 हफ्ते की मोहलत और मांगी

चार अगस्त से सर्वे कर रही एएसआई की विशेषज्ञों की टीम ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) में मौजूद इमारत के अंदर व बाहर सभी जगहों पर आधुनिक तकनीक के माध्यम से जांच की थी। वहीं, अब सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने के लिए टीम ने 8 हफ्ते के समय की मांग की है। मौजूदा समय में एएसआई की 20 सदस्‍यीय टीम सर्वे में जुटी है। इसमें हैदराबाद से आए जीपीआर तकनीक के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

अब तक सर्वे में क्या-क्या मिला

एएसआई (ASI) की टीम ने ज्ञानवापी परिसर की 3डी मैपिंग, स्कैनिंग, हाईटेक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के जरिए काफी सारे सबूत इकट्ठा किए हैं। साथ ही, IIT कानपुर से आई विशेषज्ञों की टीम ने GPR तकनीक से भी सर्वे किया था। यह एक ऐसी तकनीक है, जिससे जमीन की बिना खुदाई किए नीचे तक जांच की जा सकती है। ज्ञानवापी की दीवारों पर अंकित निशान, उसकी प्राचीनता, कलाकृतियां, मिट्टी के सैंपल, पत्थर के टुकड़े, कथित तौर मिली टूटी प्रतिमा जैसी चीजों को ASI ने सैंपल के तौर पर जमा किया था।

Tags

Next Story