Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी सर्वे का दूसरा दिन आज, कोर्ट ने कमिश्नर बदलने की मांग पर कही यह बात

Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी सर्वे का दूसरा दिन आज, कोर्ट ने कमिश्नर बदलने की मांग पर कही यह बात
X
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे का आज दूसरा दिन है। पहले दिन मुस्लिम समुदाय के कुछ अनुयायियों ने विरोध करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई भी अनहोनी नहीं हो सकी।

वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे (Videography And Photography Survey) का आज दूसरा दिन है। पहले दिन मुस्लिम समुदाय के कुछ अनुयायियों ने विरोध करना चाहा और हिंदू संगठन भी सामने आ गए, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई भी टकराव नहीं हो सका। हालांकि इसके बाद से सियासत गरमा गई है। तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के पहले दिन अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने एडवोकेट कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मस्जिदर की दीवार को उंगुली से कुरेदा जा रहा है। जिस जगह जाने की अनुमति नहीं, वहां भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एडवोकेट कमिश्नर अपनी कार्रवाई ठीक नहीं कर रहे। हम पूरी तरह असंतुष्ट हैं और अदालत से दूसरा एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग करेंगे।

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आज कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि एडवोकेट कमिश्नर अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं और न ही प्रार्थना पत्र की प्रति अभी तक वादी पक्ष के अधिवक्ताओं को प्राप्त कराई गई है। ऐसे में न्यायोचित होगा कि प्रार्थना पत्र की प्रति वादी पक्ष को दी जाए। अदालत ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई के लिए 9 मई 2022 की तिथि मुकर्रर की है।

रविवार तक चल सकता है सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने का आज आखिरी दिन है। कहा जा रहा है कि ज्ञानवापी का मस्जिद विशाल है, इसलिए आज में यह काम पूरा नहीं हो सकता। कहा जा रहा है कि यह सर्वे भी रविवार तक चल सकता है। ऐसे में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी तय समय के बाद सर्वे करने की अनुमति देगा या नहीं, यह देखना महत्वपूर्ण रहेगा।

Tags

Next Story