हमीरपुर में गुटखा कारोबारी के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद, राशि गिनने में लगा 18 घंटे का समय

हमीरपुर में गुटखा कारोबारी के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद, राशि गिनने में लगा 18 घंटे का समय
X
सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम ने सुमेरपुर कसबे में थाने के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के घर रेड डाली। इस दौरान 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपये की नकद राशि बरामद की गई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में एक गुटखा कारोबारी (Pan Masala Businessman) के घर पर रेड (Raid) डालने के दौरान 6.31 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की गई। इस राशि को गिनने के लिए सरकारी बैंक से मशीने मंगवाई गईं। इस दौरान कारोबारी के यहां से तमाम दस्तावेज भी खंगाले गए। इस कार्रवाई को पूरा करने में करीब 18 घंटे का समय लग गया। अब संबंधित अधिकारी आगे की जांच करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स (Central Goods Service Tax) की टीम ने 12 अप्रैल को हमीरपुर के सुमेरपुर कसबे में थाने के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के घर रेड डाली गई थी। इस दौरान घर की चप्पे-चप्पे तलाशी ली गई। इस दौरान व्यापारी के बेड से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपये की नकद राशि बरामद की गई।

सीजीएसटी टीम ने इस राशि को गिनने के लिए स्टेट बैंक से तीन मशीनें मंगवाई। साथ ही अन्य दस्तावेजों की जांच भी करते रहे। इस पूरी कार्रवाई करने में 18 घंटे का समय लगा। इसके बाद अधिकारियों ने बरामद राशि को ट्रंक में भरकर स्टेट बैंक हमीरपुर भेज दिया गया।

इस पूरे मामले पर संबंधित अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। हालांकि एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स के जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसके तहत यह कार्यवाही की गई है। दस्तावेजों की जांच के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story