एशिया के सबसे बड़े गांव में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी UP पुलिस

उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh)के गाजीपुर जिले के गहमर गांव स्थित एक तालाब में बुधवार को हैंड ग्रेनेड (Hand grenade)मिलने से हड़कंप मच गया हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी हैंड ग्रेनेड के तालाब पहुंचने का मामला साफ नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, गहमर गांव में एक तालाब है। यह गांव एशिया(Asia) का सबसे बड़ा गांव माना जाता है। बताया गया है कि गांव के तालाब में बुधवार को एक युवक मछली पकड़ने गया था। उसी दौरान मछली पकड़ने वाले कांटे में एक हैंड ग्रेनेड फंस गया। जिससे देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया। गाजीपुर के एसपी का कहना है कि हैंड ग्रेनेड काफी पुराना है। माना जा रहा है कि कोई गांव का फौजी उसे दिखाने के लिए लाया हों, अभी मामले की जांच की जा रही है।
गाजीपुर जिले का गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा गाव माना जाता है। इसकी आबादी करीब एक लाख 20 हजार से ऊपर है। यह गांव 1530 में बसा था और गांव में हर घर से कोई न कोई सेना में है। इस गांव से करीब 12 हजार फौजी सेना में जवान से कर्नल तक पदों पर तैनात है। गहमर गांव के सैनिकों ने पहले और दूसरे विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया था। जिनमें 21 मारे गए थे और उनकी याद में एक शिलालेख लगाया गया है। गांव में इंटर व डिग्री कॉलेज, टेलीफोन एक्सचेंज, स्वास्थ्य केंद्र आदि मौजूद हैं।
Tags
- #Uttar Pradesh News
- #UP News
- #up news today
- #up news in hindi today
- #UP News in Hindi
- #uttar pradesh news in hindi
- #Uttar Pradesh News Today
- #UP Hindi Samachar
- #UP Crime
- #UP Crime news in hindi
- #UP crime samachar
- #UP crime news
- #crime news in hindi
- #crime in UP
- #यूपी न्यूज
- #यूपी समाचार
- #महोबा न्यूज
- #यूपी क्राइम न्यूज
- #Government School
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS