हापुड़ फैक्ट्री हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13, मजदूर किसान संगठन धरने पर बैठा, FIR में हादसे की वजह चौंकाने वाली

हापुड़ फैक्ट्री हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13, मजदूर किसान संगठन धरने पर बैठा, FIR में हादसे की वजह चौंकाने वाली
X
हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम का कहना है कि इस हादसे में गंभीर घायल लोगों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला था, लेकिन...

उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और मृतकों व घायलों को मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर मजदूर किसान संगठन धरने पर बैठ गया है। संगठन के नेताओं का कहना है कि जब तक लिखित भरोसा नहीं मिलता, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उधर, पुलिस ने एफआईआर में चौंकाने वाली बात लिखी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ के धौलाना में औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। 20 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में धौलाना थाने में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत FIR दर्ज की गई है। FIR में कहा गया है कि फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था। बताया जा रहा है कि फैक्टरी के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस था।

किसान मजदूर संगठन ने आज फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा ने बताया कि सरकार प्रभावित परिवारों को 1 करोड़ रुपये दे और अवैध रूप से चल रही सभी फैक्ट्रियों को सील करें। उन्होंने कहा कि श्रमिक नियमों का उल्लंघन करने और सुरक्षा नियमों को ताक पर रखने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले की जांच चल रही

हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम का कहना है कि इस हादसे में घायल लोगों को बेहतर उपचार सुनिश्चित कराया जा रहा है। कुछ लोगों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला था, लेकिन वहां विस्फोटक सामान बन रहा था। हम इसकी जांच करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक फैक्टरी की जांच कराई जाएगी और जो भी नियमों की अवेहलना करने वालों यह अन्य किसी प्रकार की अन्य लापरवाही का जिम्मेदार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story