हापुड़ कोर्ट के बाहर पेशी पर आए आरोपी की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिसकर्मी भी घायल

हापुड़ कोर्ट के बाहर पेशी पर आए आरोपी की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिसकर्मी भी घायल
X
हरियाणा के फरीदाबाद निवासी लाखन उर्फ यशराज को पेशी के लिए हापुड़ जिला अदालत लाया गया था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पढ़िये रिपोर्ट...

हापुड़ (Hapur) की जिला अदालत (District Court) का परिसर आज सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) से गूंज उठा। बदमाशों ने पेशी पर आए आरोपी पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर सनसनी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चौतरफा नाकाबंदी (Blockade) की, लेकिन अभी तक बदमाश हत्थे नहीं चढ़े हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद के अनंगपुर गांव निवासी लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल को पेशी के लिए हापुड़ जिला अदालत लाया गया था। लाखन पर 2019 में धोलाना में हत्या का आरोपी है। उसे जब कोर्ट परिसर लाया जा रहा था, इस दौरान बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 15 से अधिक राउंड की फायरिंग में लाखन की मौत हो गई। साथ ही दो पुलिसकर्मी घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृत लाखन के शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं और एक को गोली लगी है।

मोहल्ले में खड़ी की थी मोटरसाइकिलें

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए पास के मोहल्ले की ओर दौड़े। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हत्यारों की संख्या तीन थी। बदमाशों ने वारदात के बाद कोर्ट के पास के मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर, आईजी प्रवीण कुमार भी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अधिकारियों को आदेश जारी किए।

Tags

Next Story