Hardoi Murder : योगी पुलिस ने 'नहीं दिखाई संवेदना', फोटो वायरल होने के बाद गिरी गाज

हरदोई में बेटी का सिर काटकर पैदल थाने की तरफ जा रहे आरोपी पिता को पुलिसकर्मियों ने रास्ते से ही गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन संवदेनशीलता का परिचय नहीं दिया। सोशल मीडिया पर जब लोगों ने योगी सरकार को भी निशाना बनाना शुरू किया तो ऊपर तक हड़कंप मच गया। इसके बाद संवेदनहीनता बरतने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव के रहने वाले आरोपी सर्वेश ने अपनी 17 साल की बेटी का सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने की ओर चल पड़ा। इस दौरान जिस किसी ने उसे देख, वो डर से कांप उठा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने रास्ते से ही उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उन्होंने मानव अंग के प्रति संवेदनशीलता नहीं बरती।
UP RULED by God's Holy man @yogiadityanathz
— Anthony Saldanha (@AnthSald) March 4, 2021
On seeing this with a boy, this man from #Hardoi district cut off the head of his own daughter with axe then gracefully reached police station with severed head. #UP is a stronghold of crime. #YogiMustResign pic.twitter.com/37pa6ds7sI
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरदोई पुलिस का मुलाजिम कटा हुआ सिर लेकर थाने की ओर चल पड़ा। किसी ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे कि यूपी पुलिस संवदेनशील क्यों नहीं है। लोगों ने सवाल पूछा कि क्या मौके पर एंबुलेंस नहीं आ सकती थी या किसी अन्य संवेदनशील तरीके से मानव अंग को नहीं ले जाया जा सकता था। कुछ यूजर्स ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ को ही निशाने पर ले लिया। फोटो वायरल होने के बाद सकते में आए पुलिस विभाग ने उस मुलाजिम को निलंबित कर दिया, जो कि फोटो में कटा हुआ सिर हाथ में उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
थाना मझिला की घटना से संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/NETnTTEclX
— hardoi police (@hardoipolice) March 4, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS