हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गाड़ी पलटने से 12 लोग गंभीर घायल

हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गाड़ी पलटने से 12 लोग गंभीर घायल
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा सिकंदराराऊ में मथुरा मार्ग पर हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गाड़ी में सवार लोग अस्थियों का विसर्जन करने के लिए राजस्थान से कासगंज की ओर जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश के हाथरस से बड़ा हादसा सामने आ रहा है। यहां यात्रियों से भरी गाड़ी नहर में जा पलटी। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद को दौड़े और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा सिकंदराराऊ में मथुरा मार्ग पर हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गाड़ी में सवार लोग अस्थियों का विसर्जन करने के लिए राजस्थान से कासगंज की ओर जा रहे थे। मथुरा मार्ग पर एक बाइक सवार अचानक गाड़ी के आगे आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित गाड़ी सीधे नहर में जाकर पलट गई।

घायलों में चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल बताए गए हैं। इनमें कईयों की हालत बेहद गंभीर बनी है। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है।

Tags

Next Story