हाथरस कांड: सीबीआई टीम ने आरोपी के घर पर मारा छापा, ढाई घंटे की छानबीन में घटना से जुड़े मिले ये सबूत

हाथरस कांड: सीबीआई टीम ने आरोपी के घर पर मारा छापा, ढाई घंटे की छानबीन में घटना से जुड़े मिले ये सबूत
X
हाथरस कांड: सीबीआई टीम लगातार घटना से जुड़ी हर कड़ी को खंगालने में लगी हुई है। इस बीच सीबीआई टीम आरोपी लवकुश के घर पर छापा मारा। जहां खून से लथपथ एक कपड़े पाए गए हैं। इस पर आरोपी के भाई का कहना है ये खून नहीं बल्कि लाल रंग है।

हाथरस कांड: उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में सीबीआई टीम लगातार घटना के जुड़ी हर कड़ी को खंगालने में लगी हुई है। घटनास्थाल से लेकर दाह संस्कार स्थल तक की छानबीन हो चुकी है। इसके अलावा पीड़िता के भाई और पिता से भी पूछताछ की जा चुकी है।

आज इस केस के तहत पीड़िता के मां और भाभी से सीबीआई पूछताछ करेगी। इसके पहले सीबीआई टीम गुरुवार को हाथरस कांड के आरोपी लवकुश के घर छापा मारा। यहां करीब ढाई घंटे तक छानबीन चली। साथ ही घर पर मौजूद एक-एक परिजनों से पूछताछ भी की।

घर पर मिले खून से लथपथ कपड़े

सीबीआई की छानबीन में घटना से जुड़े एक सबूत पाए गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लवकुश के घर से खून से सने एक कपड़े मिले हैं। जिसे सीबीआई टीम अपने साथ जांच के लिए ले गई। हालांकि अभी इस पर अधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि इस कपड़े पर जो दाग है, वो खून के निशान है या कुछ और।

वहीं, इस कपड़े को लेकर लवकुश के नाबालिग भाई का कहना है कि सीबीआई की टीम जो अपने साथ कपड़े लेकर गई है, वो कपड़े उनके बड़े भाई रवि के हैं। रवि फैक्टरी में पेंटिंग का काम करते हैं। इस दौरान कपड़ों पर लाल रंग गिर गया था, जिसे सीबीआई खून समझकर अपने साथ ले गई।

भाई ने बताया कि करीब दो से ढाई घंटे सीबीआई टीम रुकी थी और यहां छानबीन में लगी थी। पूछताछ तो ज्यादा किसी से नहीं की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई शुक्रवार को एक बार फिर पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर सकती है।

परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। इसके पहले बुघवार को सीबीआई ने पीड़िता के भाई करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।

Tags

Next Story