हाथरस कांडः CBI ने एक आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

हाथरस कांडः गैंगरेप केस की जांच की जिम्मेवारी एसआईटी के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दिया गया है। जहां सीबीआई ने अपनी जांच में अभी तक एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज कर आरोपी की तलाशी का जा रही है।
साथ ही इस मामले के तहत खेत में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जनता और विपक्षों की मांग थी कि इस केस की जांच सीबीआई के द्वारा कराया जाएं। लगातार विरोध करने के बाद आखिरकार सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
Central Bureau of Investigation registers a case in connection with #Hathras incident. pic.twitter.com/HadVlmdBw5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
इसके पहले एसआईटी टीम को इस मामले की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। हालांकि सीबीआई के साथ-साथ एसआईटी टीम भी अभी इस केस में हिस्सा है। आदेशानुसार, एसआईटी टीम को इस मामले की रिपोर्ट को सात दिनों में सौंपने को कहा गया था। जहां जांच पूरी न होने के कारण एसआईटी को 10 दिनों की और मोहलत दी गई है।
सीबीआई को इस मामले में उलझे कई गुत्थियों को सुलझाना होगा। देशभर में विपक्ष और जनता का योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का जवाब देना होगा। पीड़िता परिजनों का कहना है कि पीड़िता की लाश को परिवार की गैरमौजूदगी में क्यों जलाया गया था।
पीड़िता के साथ गैंगरेप और जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि नहीं। आखिर क्यों। इसके अलावा भी कई सवालों के साथ यह मामला पहले से और भी ज्यादा उलझता जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS