हाथरस कांड: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया अपना हलफनामा, परिजनों को मिली तीन स्तरीय सुरक्षा

हाथरस कांड: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया अपना हलफनामा, परिजनों को मिली तीन स्तरीय सुरक्षा
X
हाथरस कांड: यूपी सरकार ने आज अपना हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है। इसके तहत पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की जानकारी दी है।

हाथरस कांड: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे के तहत योगी सरकार ने बताया कि पीड़ित परिजनों को किस लेबल तक सुरक्षा का इतंजाम किया गया है। दायर हलफनामे के मुताबकि, परिवार को तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

दरअसल, हाथरस केस को लेकर अपनी पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर फटकार लगाई थी। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार और मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किया है, इसकी विस्तृत जानकारी पेश करें।

इस आदेशानुसार योगी सरकार ने सुरक्षा मुहैया को लेकर अपना हलफनामा दाखिल किया है। योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पीड़ित परिवार की महिला सदस्यों के लिए अलग से महिला पुलिस टीम की तैनाती की गई है। जबकि बुलगढ़ी गांव में नाके वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

साथ ही गवाहों के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और गांव में भी सुरक्षा को लेकर फोर्स तैनात किया गया है।

वहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि सीबीआई को एक तय समय के तहत अपनी जांच पूरी करने का आदेश दिया जाएं। इसके बाद कोर्ट खुद ही इस जांच को मॉनिटर करे। साथ ही, हर पंद्रह दिनों में सीबीआई राज्य सरकार को एक रिपोर्ट दे सकती है, जिसे सरकार फिर अदालत में पेश कर देगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिजनों और विपक्ष की मांग थी कि उन्हें कड़ी सुरक्षी दी जाए। इस मांग के तहत पीड़िता के घर में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे। इसके अलावा पीएसी की तैनाती की गई थी। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिसे घर में आने-जाने वालों पर नजर रखा जा सकें।

Tags

Next Story