ईडी के खुलासे पर सीएम योगी का बयान, कहा किसी षड्यंत्र को नहीं होने देंगे कामयाब, होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

ईडी के खुलासे पर सीएम योगी का बयान, कहा किसी षड्यंत्र को नहीं होने देंगे कामयाब, होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
X
योगी सरकार ने हाल ही में कहा था कि हाथरस गैंगरेप केस के जरिए प्रदेश में विपक्षों के द्वारा दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है। दंगा के तहत ईडी के खुलासा के बाद योगी सरकार ने विपक्षों पर तंज कसते हुए अपना बयान जारी किया है।

योगी सरकार ने हाल ही में कहा था कि हाथरस गैंगरेप केस के जरिए प्रदेश में विपक्षों के द्वारा दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है। दंगा के तहत ईडी के खुलासा के बाद योगी सरकार ने विपक्षों पर तंज कसते हुए अपना बयान जारी किया है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दावा किया है कि हाथरस कांड के जरिए प्रदेश दंगा भड़काने के लिए मॉरिशस से फंडिंग की गई थी। इस खुलासे के बाद योगी ने विपक्षों को घेरते हुए कहा कि चाहे कितनी भी कोई कोशिश कर लें, हम किसी भी किमत पर साजिश कोे सफल नहीं होने देंगे।

हम किसी के भरोसे के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे। हम किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। हम ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, जो समाज में विद्वेष पैदा करके विकास को रोकना चाहते हैं।

योगी सरकार ने अपने काम का किया तारीफ

योगी सरकार अपने काम को गिनवाते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा अब के उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। आजादी के बाद सिर्फ दो एक्सप्रेसवे बन पाया था, लेकिन तीन सालों में तीन नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं।

2014 तक सिर्फ दो एयरपोर्ट काम कर रहे थे, लेकिन अभी 7 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं और अभी 12 नए एयरपोर्ट के निमार्ण का कार्य शुरू हुआ है। लेकिन इन विकास पर कोई चर्चा नहीं कर सकता, क्योंकि कुछ लोगों को विकसित योजनाएं अच्छी नहीं लगती हैं।

और अब हाथरस कांड के जरिए प्रदेश में ऐसा षड्यंत्र रचा जा रहा है।

कांग्रेस नेता श्योराज जीवन का भड़काऊ भाषण

जानकारी के लिए आपको बता दें कि योगी सरकार ने हाल ही में कहा था कि हाथरस गैंगरेप केस के जरिए प्रदेश में विपक्षों के द्वारा दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस पर अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता श्योराज जीवन का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें श्योराज जीवन ने कहा था कि दलित समाज की मां-बेटियो के साथ छेड़छाड़ की गुस्ताखी की उनकी आंखें फोड़ देंगे, हाथ काट देंगे। चाहे जेल जाना पड़ा।

Tags

Next Story