हाथरस कांड: CBI आरोपियों के घर पहुंची, परिवार के लोगों से कर रही है पूछताछ

उत्तर प्रदेश में हाथरस के बुलागढ़ी गांव में एक लड़की के साथ कथित तौर हुए गैंगरेप और जबरन लाश जलाने के मामले में केंद्रीय एजेंसी ब्यूरो (सीबीआई) की जांच जारी है। सीबीआई की टीम आज पूछताछ के लिए आरोपियों के घर पहुंची है। सीबीआई के अधिकारी चारों आरोपियों के परिवार से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि बीते बुधवार को पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सीबीआई की एक टीम ने गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार के सदस्यों से सवाल जवाब किए थे और घटनास्थल की जांच की थी। अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले एफआईआरदर्ज करने के बाद बीते मंगलवार की सुबह बुलगढ़ी गांव में क्राइम स्थल पर पहुंची टीम ने पीड़िता के भाई को अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा।
इस बीच सीबीआई ने अपनी हाथरस टीम को पुलिस अधीक्षक रघुराम राजन के अधीन 4 और अधिकारियों को नियुक्त किया है। जिन चार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गाजियाबाद की कमान संभाल रहे हैं। एसीबी चंडीगढ़ से डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा को मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडिशनल एसपी वीके शुक्ला, डिप्टी एसपी आरआर त्रिपाठी और ए श्रीमैथी जांच में शामिल हैं।
सीबीआई जांचकर्ताओं ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के फोरेंसिक विशेषज्ञों से मिलकर क्राइम सीन का एनालिसिस किया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाथरस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों और गवाहों को सुरक्षा दी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS