हाथरस गैंगरेप कांड में गिरफ्तार आरोपी ने एसपी को लिखी चिठ्ठी, पीड़ित परिवार पर आरोप लगाकर कहीं ये बात

हाथरस गैंगरेप कांड में गिरफ्तार आरोपी ने एसपी को लिखी चिठ्ठी, पीड़ित परिवार पर आरोप लगाकर कहीं ये बात
X
हाथरस गैंगरेप कांड के तहत स्वर्ण समाज आरोपियों के पक्ष में लगातार पंचायत कर रहा है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी अपने बचाव करने के लिए पीड़ित परिवार पर आरोप लगाया है। इस आरोप के तहत मुख्य आरोपी संदीप ने जेल से एसपी को चिठ्ठी लिखी है।

हाथरस गैंगरेप कांड के तहत एक तरफ गांव के स्वर्ण समाज आरोपियों के पक्ष में लगातार पंचायत कर रहा है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी पीड़िता के साथ अच्छी दोस्ती बताकर खुद को बचाने में लगा है। अपने बचाव करने के लिए पीड़ित परिवार पर आरोप लगाया है।

इस केस के मुख्य आरोपी संदीप ने जेल से एसपी को चिठ्ठी लिखी है। संदीप अपने साथ-साथ अन्य तीन गिरफ्तार आरोपियों को भी निर्दोष साबित करने में लगा है। संदीप ने अपनी चिठ्ठी में लिखा कि इस मामले में चारों में से किसी का हाथ नहीं है।

वे सभी निर्दोष है। पीड़िता के परिवार वालों ने हमें झूठे आरोप में फंसाया है।


ऑनर किलिंग का पूरा मामला- मुख्य आरोपी संदीप

संदीप का कहना है कि पीड़िता के साथ हमारी दोस्ती काफी अच्छी थी। इस दोस्ती के तहत हमारी कभी-कभी मुलाकात भी हुआ करती थी। साथ ही कई बार फोन पर भी बात हुई थी। हमारी बातचीत पीड़िता के परिजनों को पंसद नहीं था। जिससे उसके परिजन अक्सर इस बात से नाराज रहा करते थे।

इस बीच घटना के दिन भी पीड़िता ने मुझे मिलने के लिए खेत में बुलाया था। जहां पीड़िता के साथ उसकी मां और भाई मौजूद था। फिर पीड़िता ने मुझे वहां से जाने को कहा। जिसके बाद मेैं अपने घर लौट आया और अपने पिता के साथ पशुओं को पानी पिला रहा था।

इसके थोड़ी देर बाद ही मुझे खबर मिली कि पीड़िता की मां और उसके भाई ने पिटाई कर दी। हालात बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां 15 दिन में उसकी मौत हो गई। संदीप ने कहा कि मैंने कभी भी पीड़िता को मारा नहीं है और न ही कोई गलत काम किया। ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का है।

संदीप ने आगे बताया कि मुझे तो फंसाया ही गया, साथ ही मेरे रिश्तेदार रवि, लवकुश और शमू को भी फंसाया गया। हम चारों निर्दोष हैं और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। हालांकि इस चिठ्ठी को लेकर अभी प्रशासन अधिकारी या सरकार की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है।


Tags

Next Story