Hathras Gang Rape: भारी हंगामे के बीच पुलिस ने आधी रात को गैंगरेप पीड़िता का किया अंतिम संस्कार, उठे सवाल

Hathras Gang Rape: भारी हंगामे के बीच पुलिस ने आधी रात को गैंगरेप पीड़िता का किया अंतिम संस्कार, उठे सवाल
X
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती रात भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती रात भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार से पहले पीड़ित परिवार ने पुलिस से आग्रह किया कि घर के सभी लोग पीड़िता के आखिरी दर्शन करना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार देर रात सफदरजंग अस्पताल से हाथरस पीड़िता का शव लेकर पुलिस गांव पहुंची। जहां गांव वालों और परिजनों ने पुलिस से लाख मिन्नतें की, लेकिन पुलिस ने आखिरी दर्शन तक नहीं करने दिए और पीड़िता का विरोध के बीच ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। रात 12 बजकर 45 मिनट पर पुलिस शव लेकर गांव पहुंची थी।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस का कहना है कि परिवार की रजामंदी से ही अंतिम संस्कार हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिससे लग रहा है कि पुलिस ने बलपूर्वक अंतिम संस्कार करवाया है। जैसे ही पुलिस गांव शव लेकर पहुंची। तो एंबुलेंस के पहुंचते ही पुलिस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

नाराज ग्रामीण सड़क पर ही लेट गए। जिसमें महिला, पुरूष सभी लोग मौजूद थे। घटना स्थल पर एसपी और डीएम पीड़िता के पिता को समझाते रहे। अंत में 2 बजकर 20 मिनट पर पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने आखिरी सांस ली थी। जिसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कैंडल मार्च निकले गए। राजधानी दिल्ली में भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

Tags

Next Story