मायावती का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, कहा - समय बताएगा आरोप सही या चुनावी चाल

हाथरस गैंगरेप कांड के तहत दंगा फैलाने की साजिश को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता की मांग पर राज्य सरकार ध्यान एकग्रित करें।
मायावती का कहना है कि योगी सरकार केवल अभी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर अपना ध्यान केंद्रित करे। यहीं जनमत की भी मांग है। बाकी दंगा फैलाने की साजिश सही है या गलत यह तो समय बताएगा। दरअसल योगी सरकार ने विपक्ष पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया था।
1.हाथरस काण्ड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़कानेे की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की माँग कि हाथरस काण्ड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर।
— Mayawati (@Mayawati) October 6, 2020
विपक्ष पर लगाया यूपी में दंगा फैलाने की साजिश का आरोप
सरकार का कहना था कि विपक्ष हाथरस गैंगरेप कांड के जरिए यूपी में दंगा फैलाने की साजिश रचा जा रहा है। विपक्ष को प्रदेश का विकास शोभा नहीं दे रहा है। वह देश और प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहता है। ताकि विपक्ष को सियासी रोटियां सेंकने का मौका मिलेगा।
जिससे प्रदेश का विकास प्रभावित होगा। इसलिए विपक्षी दल नित्य नए षड्यंत्र करते रहते हैं। हमें साजिशों के प्रति सतर्क रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है।
माायावती का एक और हमला
मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा कि वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत और अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश।सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।
हाथरस गैंगरेप मामले से जुड़ा मिला भड़काऊ साहित्य
उधर, सोमवार को हाथरस आ रहे चार लोगों को यूपी पुलिस ने मथुरा में गिरफ्तार किया है। सरकार का दावा है कि ये चारों लोग चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) से जुड़े है। इन लोगों के पास से हाथरस गैंगरेप मामले से जुड़ा भड़काऊ साहित्य मिला है।
फिलहाल इनके मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS