हाथरस गैंगरेप कांड: पीड़िता की मां का बयान हुआ सच साबित, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

हाथरस गैंगरेप कांड: पीड़िता की मां का बयान हुआ सच साबित, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
X
हाथरस गैंगरेप कांड: इस मामले में पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में पीड़िता के गले को कई बार दबाने की बात पुष्टि की गई है। हालांकि पुलिस को एक और रिपोर्ट की इंतजार है।

हाथरस गैंगरेप कांड: दरिंदों ने पीड़िता के साथ ऐसी हैवानियत की खेल खेली कि पीड़िता अपनी जिंदगी से हार गई। इस बर्बरता हैवानियत को लेकर पूरा देश आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। साथ ही योगी सरकार से इस्तीफे की भी मांग कर रहा है।

इस प्रदर्शन के बीच आज पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। जिसमें पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान की पुष्टि हुई है। साथ ही गर्दन की हड्डियां भी टूटने की बात कही गई है। इस रिपोर्ट में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के गले को कई बार दबाने की कोशिश की गई।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान पीड़िता ने अपनी जान बचाने की कोशिश की होगी तभी उसकी गर्दन की हड्डियां टूट गई होगी। हालांकि पुलिस ने कहा कि इस रिपोर्ट से पीड़िता को लगी चोट की तो पुष्टि हो गई है, लेकिन विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मुख्य कारण पता चल पाएगा।

चार दरिंदों की हुई शिकार युवती की घटना

गौरतलब है कि हाथरस जिले के थाना चंदपा इलाके की एक गांव की रहने वाली दलित युवती चार दरिंदों से गैंगरेप का शिकार हो गई। दरिंदों ने गैंगरेप के बाद युवती के गर्दन की हड्डी तोड़ दी और जीभ काट दिया। यह घटना 14 सितंबर को हुई और दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।

इसके के बाद हाथरस पुलिस ने देर रात आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद से परिजनों के साथ पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस मामले में चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Tags

Next Story