यूपी में हिंसा फैलाने की साजिश रचने वाले रऊफ शरीफ ने खोले कई राज, जानें क्या है मामला

यूपी में हिंसा फैलाने की साजिश रचने वाले रऊफ शरीफ ने खोले कई राज, जानें क्या है मामला
X
आरोपियों में यूपी पुलिस (UP Police) के एनकाउंटर का डर इस कदर हैं कि वो पुलिस की जीप में बैठने से भी मना करने लगते हैं। आपको बता दें कि हाथरस कांड (Hathras Scandal) के बहाने यूपी में हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रऊफ शरीफ (Rauf Sharif) ने पुलिस की जीप में बैठने से इनकार कर दिया।

आरोपियों में यूपी पुलिस (UP Police) के एनकाउंटर का डर इस कदर हैं कि वो पुलिस की जीप में बैठने से भी मना करने लगते हैं। आपको बता दें कि हाथरस कांड (Hathras Scandal) के बहाने यूपी में हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रऊफ शरीफ (Rauf Sharif) ने पुलिस की जीप में बैठने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद एसटीएफ (STF) रऊफ को मेडिकल करवाने के लिए ले जा रही थी, लेकिन वह पुलिस जीप में न बैठने की जिद पर अड़ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद मंगलवार को रऊफ को कोर्ट में पेश कर जेल भेजना था। इससे पहले एसटीएफ को कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय महासचिव का मेडिकल करवाना था। एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक जब सोमवार देर रात मेडिकल कराने के लिए रऊफ को सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी जीप में बिठाया जा रहा था तो रऊफ शरीफ अड़ गया कि वह यूपी पुलिस की जीप में नहीं बैठेंगे। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद शरीफ यूपी पुलिस की जीप में बैठा। उसके बाद मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय प्रथम अनिल कुमार पांडेय की अदालत पेश किया गया। यहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस को मिली अहम जानकारियां

आपको बता दें कि 5 दिन की पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर एसटीएफ ने भड़काऊ पोस्टर और पर्चे बरामद किए हैं। ये अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद से संबंधित हैं। संगठन के नेटवर्क की पूछताछ में आरोपित ने एसटीएफ को कई अहम जानकारियां उपलब्ध कराई हैं। प्रदेश में सक्रिय संगठन के सदस्यों के नाम भी बताए हैं।

पुलिस ने केरल से दबोचा था आरोपी को

आपको बता दें कि रऊफ शरीफ को ईडी ने केरल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। मथुरा में दर्ज मामले में एसटीएफ शरीफ़ से पूछताछ कर रही थी। मथुरा से गिरफ्तार पीएफआई से जुड़े लोगों के मामले में शरीफ को यूपी का माहौल बिगाड़ने का आरोपी बनाया गया है।

Tags

Next Story