हाथरस गैंगरेप कांड में पीड़िता की मां ने कहा, दलित की बेटी है तो मामले को दबाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वहीं, सड़कों पर प्रदर्शन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर हाथरस पीड़िता के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनके पिता को कमरे में बंद कर जबदस्ती बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस पर पूरे गांव वालों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर की। उधर, बुधवार को पीड़िता की मां ने कहा कि हमें हमारी अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया। हमारी गैरमौजूदगी में बेटी का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि पीड़िता के पिता का कहना है कि अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया था।
पीड़िता की मां ने डीएम और एसपी पर लगाया आरोप
बुधवार को स्थानीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने गए थे। इस दौरान पीड़िता की मां ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन की हरकत से उनकी बेटी का अंतिम संस्कार भी देखना नसीब नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी साहब आए थे। वो कह रहे हैं कि बेटी की हड्डी नहीं टूटी और न ही उसे चोट लगी है। जबकि सच तो ये हैं कि डीएम और एसपी साहब इस मामले में दे रहे हर बयान झूठ बोल रहे हैं और अब दलित परिवार होने के चलते मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
दलित की बेटी है तो मामले को दबा रहे हैं
पीड़िता की मां ने कहा कि क्या अगर उनकी बेटी के साथ ऐसा होता तो वो बर्दाश्त करेंगे। अब दलित की बेटी है तो फिर इस तरह मामले को दबा रहे हैं। इस पर स्थानीय सांसद ने कहा कि हम परिवार के साथ हैं। हमें भी यहां पर आने नहीं दिया जा रहा था।
क्योंकि यह मामला गंभीर है। हम परिवार के साथ हैं और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
एसआईटी को सात दिन में जारी करनी होगी रिपोर्ट
हाथरस गैंगरेप कांड में कल से योगी सरकार की चुप्पी के बाद अब जाकर इस मामले को संज्ञान में लिया है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। इसके बाद योगी सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है।
एसआईटी को सात दिन में इस घटना की रिपोर्ट जारी करनी होगी। उधर, कांग्रेस, शिवसेना और अन्य विपक्षी पार्टी भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की है।
14 सितंबर की घटना, 15 दिन में मौत
गौरतलब है कि हाथरस की एक गांव की रहने वाली दलित युवती चार दरिंदों से गैंगरेप का शिकार हो गई। दरिंदों ने गैंगरेप के बाद युवती के गर्दन की हड्डी तोड़ दी और जीभ काट दिया गया। यह घटना 14 सितंबर को हुई और दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
इसके के बाद हाथरस पुलिस ने देर रात आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद से परिजनों के साथ पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS