हाथरस गैंगरेप कांड: प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट, हाई कोर्ट के फैसले को बताया आशा की किरण

हाथरस गैंगरेप कांड: प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट, हाई कोर्ट के फैसले को बताया आशा की किरण
X
हाथरस गैंगरेप कांड: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार का पीड़िता के प्रति अमानवीय बर्ताव के बीच हाईकोर्ट का फैसला आशा की किरण है।

हाथरस गैंगरेप कांड: इस वारदात के बाद देशभर में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जनता सड़कों पर उतरकर आगजनी और विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसी जगह पर योगी सरकार की तस्वीर को जलाया जा रहा है तो कहीं योगी सरकार इस्तीफा दो के नारे लग रहे हैं। इस दौरान कई कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अब यह मामला तेजी से राजनीतिक घमासान का तुल पकड़ता जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार का पीड़िता के प्रति अमानवीय अन्यायपूर्ण व्यवहार के बीच लखनऊ हाईकोर्ट का फैसला आशा की किरण है।

उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहा है। इस बीच लखनऊ हाई कोर्ट का एक मजबूत और उत्साहजनक आदेश आया है। इस फैसले का मैं स्वागत करती हूं। दरअसल, हाईकोर्ट ने हाथरस की घटना के प्रति कड़ी आपत्ती जताई है।

हाईकोर्ट ने इन अधिकारियों को किया तलब

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी कानून और व्यवस्था, हाथरस डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी को नोटिस जारी कर उन्हें अगली सुनवाई पर तलब किया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि अधिकारी मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ हाजिर हों।

बता दें कि गुरुवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

हाथरस घटना पर योगी और राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

वहीं, केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर 3 अक्तूबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। साथ ही हाथरस घटना के दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करेंगे।


Tags

Next Story