हाथरस कांड: सीबीआई के सवाल पर पीड़िता के भाई ने कहा, घटना के बाद अपनी बहन को लेकर पुलिस स्टेशन नहीं जाता

हाथरस कांड: सीबीआई के सवाल पर पीड़िता के भाई ने कहा, घटना के बाद अपनी बहन को लेकर पुलिस स्टेशन नहीं जाता
X
हाथरस कांड: पीड़िता के भाई ने मानवाधिकार की टीम के सामने दावा किया है कि सीबीआई ने उसकी बहन के बारे में जान से मारने को लेकर सवाल पूछा था।

हाथरस कांड: इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसआईटी के बाद सीबीआई को सौंपी गई। जिसकी छानबीन में हर रोज नई-नई कड़ी इस केस में जुड़ते जा रही है। जिससे इस मामले के तहत आरोपियों के साथ-साथ पीड़िता के परिवार पर भी सवालों का ढेर लगता जा रहा है।

इस बीच सीबीआई टीम ने पीड़िता के भाई से फिर से पूछताछ की थी। जिसमें सीबीआई का कहना है कि क्या तुमने अपने बहन को मारा है? इस पर पीड़िता के भाई ने कहा कि अगर मैं अपने बहन को मारता तो घटना के बाद उसे पुलिस स्टेशन लेकर क्यों जाता?

इस पूछताछ को लेकर पीड़िता के भाई ने मानवाधिकार की टीम के सामने दावा किया है।

पीड़िता के भाई और मानवाधिकार की टीम के बातचीत के वीडियो में खुलासा

दरअसल, 4 नवम्बर को मानवाधिकार की टीम पीड़िता के घर पर गई थी। जहां पर पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान पीड़िता के भाई ने बताया कि सीबीआई की टीम एक बार फिर उनसे पूछताछ की थी। जिसमें सीबीआई ने पीड़िता के भाई से सवाल किया था कि सब तो कह रहे हैं तुमने अपनी बहन को मारा है।

इस पर पीड़िता के भाई का कहना है कि अगर मुझे अपनी बहन को मारना होता तो मारकर उसे छोड़ देता न कि मारने के नबाद पुलिस स्टेशन लेकर जाता। एक मीडिया रिपोर्ट में पीड़िता के भाई और मानवाधिकार की टीम के बीच बातचीत का वीडियो से खुलासा हुआ है।

जिसमें पीड़िता के भाई ने मानवाधिकार की टीम सीबीआई के द्वारा पूछे गए सवालों के बारे में बताया है।

मामले में सीबीआई की जांच जारी

गौरतलब है कि पीड़िता गंभीर अवस्था में एक खेत मिली थी। जिसके बाद उसे अलीगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां हालात बिगड़ते देख पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस दौरान यहां उनकी मौत हो गई थी।

इस मामले में पीड़िता ने अपने ही गांव के 4 लड़कों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद लोकल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था। लेकिन आरोपियों ने उसके साथ जानलेवा हमला किया था।

इसके बाद योगी सरकार ने एसआईटी भी बनाई थी, जिसने जांच के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। वहीं, सीबीआई की जांच अभी चल रही है।

Tags

Next Story