Hathras Murder: सीएम योगी का सपा पर निशााना, पूछा- प्रत्येक अपराधी के साथ क्यों जुड़ा समाजवादी शब्द?, फिर विपक्ष ने ऐसे घेरा

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ के बाद पिता की गोलियों से भूनकर की गई हत्या का मामला आज यूपी विधानसभा में भी उठा। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल पूछा कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है। उन्होंने हाथरस की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर सपा के खिलाफ जोरदार हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा, 'कल हाथरस में भी साबित हुआ है। सोशल मीडिया में दिनभर चल रह था कि ये टोपी वाला कौन है। हाथरस की घटना ने इस टोपी को फिर से कटघरे में खड़ा किया है। कल हाथरस में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई क्या समाजवादी पार्टी का उन अपराधियों से कोई संबंध नहीं है?' उन्होंने आगे कहा, ' मैं पूछना चाहता हूं कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है? ये कौन सी मजबूरी है? आज वहां सपा की एक रैली है और रैली के पोस्टर उस अपराधी के द्वारा लगाए गए हैं और सपा के नेताओं के साथ लगाए गए हैं। ये क्या साबित करता है?'
Also Read:- Hathras Murder के आरोपी गौरव शर्मा पर एक लाख का इनाम घोषित, पीड़िता बोली- उसका होना चाहिए एनकाउंटर
मैं पूछना चाहता हूं कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है? ये कौन सी मजबूरी है? आज वहां सपा की एक रैली है और रैली के पोस्टर उस अपराधी के द्वारा लगाए गए हैं और सपा के नेताओं के साथ लगाए गए हैं। ये क्या साबित करता है? : उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ https://t.co/6YdcwTXYJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूं बोला हमला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'उप्र के बुलंदशहर में पिछले 6 दिनों से लापता लगभग 13 साल की एक किशोरी का शव एक गड्ढे में मिलने से प्रदेश दहल गया है। अति दुःखद! उप्र में आपराधिक गतिविधियाँ भाजपा की निष्फल सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं। इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी।' बता दें कि बुलंदशहर में 25 फरवरी को लापता 13 वर्षीय दिव्यांग बच्ची का शव मंगलवार शाम को एक घर के आंगन में बने गड्डे से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रेप की कोशिश की बाद उसकी हत्या कर शव को गड्डे में दबा दिया था। आरोपी को हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उप्र के बुलंदशहर में पिछले 6 दिनों से लापता लगभग 13 साल की एक किशोरी का शव एक गड्ढे में मिलने से प्रदेश दहल गया है। अति दुःखद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 3, 2021
उप्र में आपराधिक गतिविधियाँ भाजपा की निष्फल सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं।
इस बार भाजपा सरकार को महिलाएँ ही गिराएँगी।#नहीं_चाहिए_भाजपा
प्रियंका गांधी और मायावती ने जताई चिंता
इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख बहन मायावती ने भी प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला। अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।'
हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 3, 2021
अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, 'यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद।'
1. यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) March 3, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS