यूपी में जमकर बरसे बादल तो अखिलेश बोले- कुछ दिन तो तैरिये, गोरखपुर को दिया 'जल नगर' का नाम

उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in Uttar Pradesh) की दस्तक के साथ बारिश (Rain In UP) शुरू हो गई है। इससे लोगों को जहां गर्मी से निजात मिली है तो वहीं परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खास बात है कि इस बारिश पर सियासत (Politics) भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस बारिश में हुए जलभराव (Waterlogging) को सीधे भ्रष्टाचार (Corruption) से जोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव ने आज गोरखपुर में जलभराव की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'ये है भाजपा के राज में विकास की झीलों से सजा… भाजपाई भ्रष्टाचार का भाजपाताल : 'जल नगर' गोरखपुर. गोरखपुर पर्यटन आपको आमंत्रित करते हुए कह रहा है: कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में!'
बता दें कि यूपी में हर साल मानसून की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल यानी बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा की थी। उन्होंने अधिकारियों की फीडबैक पर संतोष जताया, लेकिन कहा था कि जो कार्य जून माह में शुरू होते हैं, उसकी जगह नवंबर-दिसंबर माह में बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत होनी चाहिए। उन्होंने SDMA, NDRF और SDRF समेत तमाम रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके बारिश शुरू होते ही सियासत शुरू हो गई है।
तीन जुलाई तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में तीन जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में मूसलाधार तो कहीं झमाझम बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं चलने और कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
राजधानी लखनऊ में मौसम खुशगवार है। पूर्वांचल के कई जिलों में भी जोरदार बारिश हुई है। आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, उरई समेत कई जिलों में तेज बारिश से तापमान में कमी आई है। पश्चिमी यूपी समेत प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
यूपी में बदायूं, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी के ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, मैनपुरी, एटा और कासगंज में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा चित्रकूट, बांदा, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS