लखनऊ में एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही युवकों ने तोड़ा दम

लखनऊ में एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही युवकों ने तोड़ा दम
X
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे ने कार सवार युवकों की जान ले ली।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को जिले के इटौजा इलाके की है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां कार में लगे आग को बुझाने की कोशिश की गई। वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

इसके बाद कार में फंसे दोनो युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला। हालांकि कार में निकालने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस दोनों के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों कार सवार लखनऊ के मडियांव इलाके के रहने वाले थे।

अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद कार में तुरंत आग लग गई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इस घटना के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


Tags

Next Story